लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस.आर. ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में पूर्व छात्र सम्मेलन समारोह “संगम 2024” का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व मानवेंद्र सिंह सभापति, विधानसभा एवं हास्य कवि सर्वेश अस्थाना मौजूद रहे। इस अवसर पर एस आर ग्रुप के 2012 से 2023 के पूर्व छात्रों को सम्मानित करने हेतु बुलाया गया था, जिसमें 1492 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन एवं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने कहा कि जीवन का वह समय जो आपने इस संस्थान में अध्ययन करते हुए बिताया है, वह समय आपके भविष्य के सृजन का समय था। आपने अपने गुरुजनों से दीक्षा प्राप्त की, जीवन भर के लिए मित्र बनाए। आज आप स्वावलंबी होकर पुनः इस संस्थान में वापस आए हैं और संस्थान के सभी गुरुजन आपका गर्व के साथ स्वागत कर रहे हैं। इस संस्थान के साथ आपका नाम, मान-सम्मान हमेशा जुड़ा रहेगा।
वहीं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की आप सभी छात्र कही न कही कार्यरत है और देश निर्माण में सहयोग कर ही रहे होंगे और तीसरी अर्थ व्यवस्था बनने में मद्दत करने का आवाहन किया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जीवन में परिश्रम के साथ अध्ययन करते रहना ही सफलता दिलाता है, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। परिश्रम और ज्ञान से अर्जित किया हुआ मान-सम्मान जीवन भर आपके साथ रहता है। संस्थान के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि हमारा संस्थान अब विश्वविद्यालय बन गया है और एलुमनी मीट में आने वाले छात्रों की संख्या हर साल बढ़ती ही रहेगी और आपका सहयोग छात्रों को उज्ज्वल भविष्य बनाने में मदद करेगा। वहीं वाइस चेयरपर्सन सुष्मिता सिंह ने कहा कि एस.आर. ग्रुप छात्रों को पढ़ने और बढ़ने के सभी अवसर प्रदान कर रहा है और करता रहेगा। इसके बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जिसमें एमबीए छात्रों द्वारा डांस, रैंप वॉक, गीत-संगीत के कई कार्यक्रम हुए, जिन्होंने आए हुए एलुमनी का मन मोह लिया।