लखनऊ ।उत्तर प्रदेश जहाँ एक ओर उत्तम प्रदेश बनने की रेस मे लगा हुआ है वही दूसरी तरफ यहाँ के सरकारी विभाग इस मुहिम को ध्वस्त करने मे लगे दिखाई दे रहे हैं यकीन ना आये तो शुक्रवार को हुई हल्कि बारिश के बाद थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे की ये तस्वीर आप देख लीजिये जो हल्कि बरसात मे समंदर का रूप ले चुका है यहाँ पानी निकासी की कोई व्यवस्था नाही है जो है भी वो बिना देखरेख के चॉक हो गई है जिसे साफ ही नाही किया जा रहा नतीजा ये है कि सड़क पर समंदर बन गया राहगीर भारी दिक्कत मे हैँ गड्ढा कहाँ है सड़क कहाँ है कुछ पता नही सब राम भरोसे ही है अब ऐसे मे सवाल् ये है कि कहाँ है नगर निगम जो सफाई व्यवस्था की डींगे मारता है पर जब जब मौका आता है उसके दावे खोखले दिखाई देते है और उत्तर प्रदेश लोगों की नज़र मे उत्तम प्रदेश नज़र नही आता है।