यूईआई ग्लोबल में कश्मीरी भोजन थीम पर वाजवान ए खास 2024 का हुआ आयोजन, यूईआई ग्लोबल के नये छात्रों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन

■ पिछले वर्ष पंजाबी थीम पर हुआ था आयोजन, इस बार नये छात्रो ने परोसा कश्मीरी थीम

■ यूईआई ग्लोबल के 27 छात्र 06 माह की ट्रेनिंग के लिए 01 सितम्बर को जाएंगे माॅरिशस

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। गोमती नगर के विभूतिखंड स्थित यूईआई ग्लोबल एजुकेशन लखनऊ में शनिवार को यूईआई ग्लोबल के नये छात्रों के द्वारा कश्मीरी भोजन ‘वाजवान” ए खास 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने कश्मीरी भोजन का प्रदर्शन किया एवं संस्थान के छात्रों ने ही अपने अपने अभिभावको को कश्मीरी भोजन परोस कर उसका स्वाद चखाया। बतातें है कि यूईआई ग्लोबल एजुकेशन, बर्गग्रुएन चैरिटेबल ट्रस्ट की एक शैक्षणिक पहल है, जो 2007 से भारत के शीर्ष रेटेड आतिथ्य शिक्षा संस्थानों में से एक है। यूईआई ऐसे पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिन्हे पारंपरिक उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण में विभाजित किया जा सकता है। इस मौके पर बताया कि यूईआई ग्लोबल के वर्तमान में भारत भर के 09 शहरों में 09 अत्याधुनिक परिसर है। यूईआई उद्योग की आवश्यकताओं पर जोर देता है, जो इसे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्टार श्रेणी की संपत्तियों और संबंद्ध उद्योगो में उच्च प्लेसमेंट अनुपात प्राप्त करने की अनुमति देता है। वहीं इस मौके पर यूईआई ग्लोबल एजुकेशन के सीईओ और प्रबंध निदेशक मनीष खन्ना ने कहा कि पिछले 16 वर्षो से हम लगातार नवाचार कर रहे है और अपने छात्रों के लिए पढ़ाने और सीखने को बढ़ाने के नई तरीके बना रहे है। उन्होने कहा कि हम अपना छात्रों को नेशनल, इंटर नेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करते है। यूईआई ग्लोबल हर वर्ष एक अलग थीम पर फूड फेस्टिवल का आयोजन करता है। पिछले वर्ष हमने पंजाबी थीम पर और इस बार हमने कश्मीरी थीम पर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया है। वहीं यूईआई के पीयूष चौहान ने बताया कि यूईआई ग्लोबल के 27 छात्र 01 सितम्बर से 06 महीने की ट्रेनिंग पर माॅरिशस जा रहे है। उन्होने यह भी बताया कि हम अपने बच्चो को शिक्षित करने के लिए निरन्तर समय समय पर बाहर से भी ट्रेनर, फास्टर शेफ बुलाते है जिससे उन्हे वहां की और भी अच्छी शिक्षा मिल सके। वहीं यूईआई की तरफ से सौरभ ने बताया कि छात्रों का बेहतर प्रदर्शन देखकर गर्व महसूस होता है, आज बहुत ही नये छात्रो ने बहुत कम समय में बेहतर प्रदर्शन दिया है। इस मौके पर यूईआई ग्लोबल के छात्र छात्राओं समेत उनके अभिभावक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here