सरकारी तंत्र फेल : सड़क हादसों का कारण बनते जा रहे आवारा पशु

0
98
सरकारी तंत्र फेल : सड़क हादसों का कारण बनते जा रहे आवारा पशु
दरियाबाद में घटनाओं की बाढ़ , ब्लाक प्रमुख के आदेश को भी नही मानते जिम्मेदार
दरियाबाद बाराबंकी आवारा पशुओ को गौशाला भिजवाने में नाकाम हो रहे है परिणाम स्वरूप गोवँशी खुले में घूम रहे है । जिससे लगातार सड़क हादसे  बढ़ रहे  है । जानकारी के अनुसार  भिटरिया मार्ग पर गोकुल के पास गाय से टकराने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए ।  इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया इसके बाद दरियाबाद ब्लाक प्रमुख आकाश पांडे ने सोशल मीडिया में जानकारी दी की जल्द ही आवारा पशुओं को पड़कर उन्हें गौशाला भिजवाया जाएगा अभी तक ब्लॉक प्रमुख के निर्देश को अमली जामा नही पहनाया गया।  इसी तरह  मथुरा नगर के पास रोड पर खड़े दिखे आवारा पशु तो वही मुरारपुर के वीआईपी भट्टे के पास रात में आवारा पशुओं का आतंक  जारी रहता है ।  देखना यह है कि दरियाबाद ब्लाक प्रशासन क्या कार्रवाई करता है क्या आवारा पशुओं को गौशाला पकड़ कर भिजवा पाएगी या फिर कागजी घोड़ा दौड़ाते रहेंगे ।
आवारा पशुओं से किसान परेशान तो है ही  वही अन्नदाता रात्रि में खेत की रखवाली करने को मजबूर किसान सरकारी हुक्मरानों से उम्मीद पाले बैठा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here