सुरभि कल्चरल ग्रुप ने किया 21 दिवसीय आओ गौरैया बचाएं अभियान का आयोजन, कविता, पेंटिंग और घरौंदा बनाकर बच्चों ने किया प्रतिभाग

■ गौरैया बचाओं अभियान में प्रतिभाग करने वाले तीन दर्जन बच्चे हुए सम्मानित

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। गौरैया को बचाने और सुरक्षित आशियाना देने के उद्देश से सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा 21 दिवसीय आओ गौरैया बचाएं अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रो के बच्चों ने अपनी कविताओं, पेंटिंग और घरौंदा बनाकर इस अभियान में हिस्सा लिया। वहीं अभियान में हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना ने कहा कि घरौंदा एक नाम भर नहीं है ये एक जरूरत, एक सपना, थकान उतारने और सुकून पाने का। नन्ही सी खूबसूरत गौरैया हर परिंदे कि तरह गौरैया भी अपनी नई पीढ़ी के आने से पहले उनके लिए घरौंदा तैयार करती है। उन्होने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राकेश शुक्ला ने वर्षिका कुमारी, तेजस्वी श्रीवास्तव, आन्या सिंह, समृद्धि नारायण, खुशप्रीत कौर, दिव्यांश गोंड, अंशिका कुमारी, सृष्टि, मिस्ठी, मानसी, अनमोल सिंह व अर्शजोत सिंह समेत तीन दर्जन बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी आशीष कुमार, टीचर इंचार्ज कामनेषु व कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र सक्सेना मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here