नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13593 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 166 मरीजों की मौत हो गई है। बता दें कि भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 81 हजार 315 हो गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,89,694 हो गई। सक्रिय मामले पिछले दिनों से लगातार गिर रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 4,52,290 हो गई है। पिछले दिन 19,582 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिससे अब तक देश में कुल रिकवरी 3 करोड़ 34 लाख 39 हजार 331 लोगों की हो गई है। देश में रिकवरी रेट 98.12 फीसद है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
पिछले 24 घंटों में देश में 9 लाख से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए गए, सोमवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इस बारे में जानकारी दी। जनसंख्या में वायरस की जांच का पता लगाने के लिए रविवार को किए गए 9,89,493 परीक्षणों के साथ, अब तक किए गए कुल टेस्ट 59.19 करोड़ को पार कर गए हैं। देशभर में अब तक कुल 59,19,24,874 टेस्ट किए जा चुके हैं।