लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। सृजन फाउंडेशन एवं शाइन इवेंट्स के द्वारा आयोजित किये जा रहे 9वें उत्तर प्रदेश महोत्सव के आयोजन को लेकर सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें इस प्रेसवार्ता के दौरान पोस्टर भी लांच किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना ने बताया कि इस बार का उत्तर प्रदेश महोत्सव 9वां महोत्सव है। संस्था विगत 8 वर्षों से इसे अनवरत करा रही है। इस महोत्सव में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो का चयन कर 24 जनवरी को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ पर उनको सम्मानित किया जाता है। डॉ अमित ने बताया कि इस बार का यह आयोजन 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक चलेगा और यह आयोजन सर्कस ग्राउंड भिठौली चुंगी के पास किया जाएगा। शाइन इवेंट्स के डायरेक्टर आमिर सिद्दीकी ने बताया प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं की प्रदर्शनी और उनका विक्रय है। इस हेतु देशभर के सभी प्रांतों की अपनी अपनी गुणवत्ता और कौशल के आधार पर भागीदारी रहेगी। जिसमें दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सभी वस्तुएं, खादी, सिल्क से बने हुए विभिन्न प्रकार के वस्त्र इत्यादि, घरेलू साज-सज्जा का सामान, लकड़ी पर कारीगरी की हुई वस्तुएं एवं खिलौने, मिट्टी के बने हुए बर्तन और अन्य उत्पाद आयुर्वेद व स्वदेशी चिकित्सा अन्य पद्धतियों और स्वदेशी कला आधारित आभूषण इसके मुख्य आकर्षण होंगे, प्रदर्शनी में लगभग 150 से अधिक स्टॉल का समावेश रहेगा।