आखिरकार दर्ज हुए मुकदमे कई प्रधान अभी भी जांच से बाहर
कैनविज टाइम्स में लगातार प्रकाशित खबरों के बाद जागा भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासन 18 ग्राम प्रधानों पर दर्ज हुए मुकदमे
गबन हुई राशि के रिकवरी होने के आदेश
कैनविज टाइम्स ब्यूरो
जिला सीतापुर के दो विकास खंडों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 4 करोड़ 71 लाख तीन हजार रुपए का घोटाला उजागर हुआ जिसमें लंबित पंचायत सचिव हंसराज व प्रधानों पर चार थानों में दर्ज कराये मुक़दमे इन सभी ग्राम प्रधानों व ग्राम व पंचायत सचिव से पैसे की जाएगी रिकवरी
बताते चलें आपको शौचालय घोटाला कोई नया घोटाला नहीं है अगर पूरे जिले में जांच कराई जाए तो कई बड़े-बड़े घोटाले आपको सामने नजर आएंगे जिले की विकासखंड ऐलिया तथा पिसावा में 18 ग्राम पंचायतों में शौचालय का किया गया घोटाला जिसमे ग्राम पंचायत सचिव व संबंधित प्रधानों के नाम आखिरकार सामने आ गए पिसावां की ग्राम पंचायत लिल्सी, सहियापुर,सरौसा,मेटुकापुर, गौरसिकला, कुटुबापुर शामिल है
वही विकासखण्ड एलिया के ग्राम सभा कमलिया,हथियामल्लपुर, अल्लीपुर अलीरजा,कोरैया उदयपुर,चन्दनपारा, विक्टोरियाग्रान्ट,खगेसियमऊ,हेमपुर, बेलरावां, तथा कुचिकापुर शामिल है अब प्रशाशन इन भृष्ट प्रधानों व सचिव पर अपना शिकंजा कसते हुए इनसे भ्रष्टाचार में कमाई हुई धनराशि को रिकवरी करने के निर्देशित कर दिया है लगातार ग्रामीणों से मिल रही शिकायत और समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबरों के बाद हरकत में आये प्रशासन ने जब जांच कराई तो सारे भस्टाचार की पोल खुल गई अब इन ग्रामीणों को इंतज़ार है कि कब इन ग्राम प्रधानों से लूटी गई धनराशि वापस हो और गांव के विकास में लगे।