कोरोना: 24 घंटे में 1.68 लाख से ज्यादा नए मामले, 904 लोगों की मौत

0
157
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले एक लाख, 68 हजार के पार पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक लाख 68 हजार 912 नए मामले सामने आए।  पिछले 24 घंटों में कोरोना से 904 लोगों की मौत हो गई।  देश में अबतक कोरोना के कुल 1 करोड़,35 लाख, 27 हजार,717 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख,70 हजार,179 तक पहुंच गई है।
सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों  के मुताबिक देश में 12 लाख,01 हजार,009 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1 करोड़,21 लाख,56 हजार,529 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में मरीजों का रिकवरी रेट 89.86 प्रतिशत  है।
24 घंटो में हुए 11 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 11 अप्रैल को 11 लाख,80 हजार,136 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 25 करोड़,78 लाख,06 हजार,986 टेस्ट किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here