फेसबुक की एक और नया कारनामा
संकट से जूझ रहे देश में लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की आलोचना में कई हैशटैग चला रहे हैं. लेकिन 28 अप्रैल को # resign modi फेसबुक से गायब हुआ कोरोना वायरस महामारी और भारत के लगातार बिगड़ते हालात. कई लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं. लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. # resign modi के साथ पोस्ट लिख रहे हैं. तकरीबन चार घंटे तक # resignmodi के साथ की गई पोस्ट को छुपाने के बाद आखिर फेसबुक ने इस पाबंदी को हटा लिया.
फेसबुक की सफाई हमने गलती से इस हैशटैग को अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया था, न कि हमसे भारत की सरकार ने ऐसा करने के लिए कहा था. इसलिए हमने इसे फिर से बहाल कर दिया है.
यह हैशटैग फिर से बहाल जरूर हो गया है के लेकिन लोग अब सवाल उठा रहे है।