डीएम ने सीतापुर नगर क्षेत्र में स्थित कंटेन्मेंट जोन्स का किया आकस्मिक निरीक्षण

0
355

*जिलाधिकारी ने सीतापुर नगर क्षेत्र में स्थित कंटेन्मेंट जोन्स का किया आकस्मिक निरीक्षण*

👉 *कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की स्थिति को देखा*
👉 *कंटेन्मेंट जोन के प्राविधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*
👉 *होम आइसोलेट मरीजों से वार्ता करके मिल रही दवाइयों और सुविधाओं की जानकारी लेकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की*
👉 *चिकित्सकीय अथवा कोविड 19 से सम्बंधित अन्य किसी सहायता के लिये एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से कर सकते हैं संपर्क

नवनीत दीक्षित

सीतापुर दिनांक 11 मई 2021 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला विजय लक्ष्मी नगर में बनाये गए कंटेन्मेंट जोन्स का औचक निरीक्षण कर यहां पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की स्थिति को देखा। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि अद्यतन शासनादेशों एवं निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने होम आइसोलेट मरीजों से वार्ता करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा मिल रही दवाइयों एवं चिकित्सकीय सहायता के विषय मे भी पूछा। जिलाधिकारी ने सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुये सभी से सावधानी बरतने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है, इसलिये सतर्क रहें। उन्होंने सभी से सावधानी बरतने, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा हाथों को नियमित रूप से साबुन पानी से धोने अथवा सेनिटाइज करते रहने की भी अपील की। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किये जाने की भी अपील की।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जनपद स्तर पर एकीकृत कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, नेहरू हाल जिला पंचायत, सीतापुर में 24 घंटे संचालित किया गया है जिसके दूरभाष नं0 05862-242400, 05862-240009, मो0नं0-9451350046, 9451350080, 9451350014 हैं। इसमें अधिकारियों/चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। किसी भी जनसामान्य द्वारा कोविड-19 के बारे में इन नम्बरों पर जानकारी उपलब्ध करायी जा सकती है तथा अपनी समस्या बताई जा सकती है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं, यदि उनको कोई समस्या है अथवा कोई जानकारी चिकित्सीय परामर्श चाहते हैं तो इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here