शासन की मंशा के अनुरूप दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये-मिनिस्ती एस

0
183

सीतापुर मीटिंग

 

नवनीत दीक्षित

सीतापुर दिनांक 15 मई 2021 (सू0वि0) आयुक्त वाणिज्यकर एवं जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने शनिवार को नेहरू हाल स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का उपचार एवं देखरेख गाइडलाइन के अनुसार सुनिश्चित करते हुये उनसे नियमित रूप से फीडबैक लिया जाये। किसी को आवश्यक दवाईयों एवं सुविधाओं की कोई कमी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने टीकाकरण की स्थिति की भी समीक्षा की।

नोडल अधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि कोविड पाजिटिव लोगों को चिन्हित कर अनिवार्य रूप से आईसोलेशन किया जाये तथा क्वारंटाईन का पालन सुनिश्चित कराते हुये आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी जाये। उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जानकारी ली जाये। जिन मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो उन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध कराते हुये तत्काल उपचार का प्रबंध किया जाये। मरीजों द्वारा डाक्टरों से लिये गये परामर्श का विवरण रजिस्टर में दर्ज अवश्य किया जाये। नोडल अधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि टीकाकरण केन्द्र पहुंचने वाले सभी पात्रों का टीकाकरण अवश्य किया जाये। उन्होंने आक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की स्थिति की भी जानकारी ली।

नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता एवं सेनेटाईजेशन का विशेष प्रबंध किया जाये तथा कंटेनमेंट जोन के प्रविधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीम द्वारा सघंन निगरानी की जाये तथा लक्षण युक्त मरीजों को चिन्हित करते हुये शासनादेश में दिये निर्देशों के अनुसार दवाएं उपलब्ध कराते हुये उनकी नियमित रूप से निगरानी की जाये। नोडल अधिकारी ने निगरानी टीमों की सक्रियता और अधिक बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जरूरतमंदों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जायें तथा उनका मोबाइल नम्बर लेकर उनसे नियमित रूप से वार्ता अवश्य की जाये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के दृष्टिगत जनपद में किये गये प्रयासों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कोविड-19 से प्रभावित लोगों के उपचार हेतु उपलब्ध सुविधाओं के विषय में जानकारी दी।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here