नई दिल्ली: देश में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 42,618 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 330 लोगों की मौत हुई है। साथ ही 36,385 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 21 लाख हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर 4 लाख 5 हजार 681 हो गए हैं।
केरल में 29 हजार 322 नए मामले दर्ज
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29,322 नए मामले सामने आए है। वहीं 22,938 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 131 मौतें हुईं है। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2 लाख 46 हजार 437 हो गई है।
वहीं, देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 4 हजार 970 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 52 करोड़ 82 लाख 40 हजार 38 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।