नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 234 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25,455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
बता दे कि केरल में पिछले 24 घंटे में 13000 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या अब भी ज्यादा है। आईसीएमआर के मुताबिक, देश में 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले सिर्फ केरल राज्य में है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 69 लाख 33 हजार 838 डोज़ दी गईं है। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 89 करोड़ 74 लाख 81 हजार 554 हो गया है। आईसीएमआर बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 29 हजार 258 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 19 लाख 94 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।