जनता की समस्याओं का महापौर ने किया निस्तारण.

0
192
लखनऊ।मंगलवार माह के दूसरे मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन तीन और जोन चार में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।फैजुल्लागंज स्थित केशव नगर निवासी साकेत ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने सफाई की व्यवस्था ठीक नही हूँ जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को समस्या निस्तारण हेतु निर्देशित किया।प्रियदर्शिनी कॉलोनी के स्थानीय निवासियों ने महापौर को बताया कि उनकी कॉलोनी में सफाई नही होती है, जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।अलीगंज निवासी रोहित ने महापौर को बताया कि उनके घर के सामने नालियों पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे नालियाँ अवरुद्ध हो चुकी है और सफाई नही हो पा रही है जिसपर महापौर ने जोनल अधिकारी को अतिक्रमण हटवा कर सफाई कराने के लिए निर्देशित किया।गोमतीनगर के विशेषखण्ड निवासी पुनीत मिश्रा ने महापौर से बताया कि उनके घर के सामने स्थित पोल में पर लाइट नही जल रही है जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने समस्या निस्तारण के लिए नगर अभियंता मार्गप्रकाश को निर्देशित किया।इस दौरान कुल 43 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 9, कर विभाग की 6, स्वास्थ्य की 08,  मार्गप्रकाश की 07, उद्यान की 05,  अतिक्रमण की चार एवं अन्य की चार शिकायतें पंजीकृत की गयी।इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पार्षद के०के० जायसवाल, राघव राम तिवारी, कुमकुम राजपूत, संजय सिंह राठौर, शैलेन्द्र सिंह, भाजपा नेता शैलेन्द्र राय के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here