लखनऊ (वहाब उद्दीन सिद्दीक़ी) थाना गाजीपुर के कलेवा चौराहा स्थित सी ब्लाक इलाके में उस वक़्त सनसनी फैल गयी जब एक 30 वर्षीय युवक की घर के भीतर गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए और हत्या की वारदात का खुलासा तब हुआ जब मृतक के बुजुर्ग पिता बेटे के कमरे में गए तो बेटे का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला। परिजनों द्वारा तुरन्त ही वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
बताते चले की थाना गाजीपुर के कलेवा चौराहा स्थित सी ब्लॉक में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब आवास विकास में सेक्शन अफसर के पद से रिटायर्ड सुरेश सिंह के फ्लैट पर भारी पुलिस बल के साथ तमाम अधिकारियों का जमावड़ा लग गया। कुछ ही देर में लोग इस बात को जान कर हैरान हो गए जब लोगो को पता चला कि बुजुर्ग सुरेश के 30 वर्षीय बेटे मनीष सिंह को बदमाशो ने मौत के घाट उतार डाला। मनीष की उसी के कमरे में धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी।
मृतक फ़ाइल फ़ोटो।
पिता की माने तो बीती रात वो अपनी ससुराल गए हुए थे और जब सुबह लौटे तो बेटे का शव देखकर दंग रह गए। बेटे की मौत से स्तम्भ मृतक के पिता सुरेश सिंह ने वारदात के पीछे किसी भी तरह की रंजिश से इन्कार किया है।
गाजीपुर थाने के साथ ही तीन थानों की पुलिस और तमाम अधिकारी मौके पर पहुँचे। साथ ही फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। पुलिस ने मनीष के शव के पास से तमाम साक्ष्य कलेक्ट किये है और सीसीटीवी भी चेक कर रही है ताकि घटना का जल्द खुलासा कर हत्यारो को गिरफ्तार किया जा सके। जब कि परिजनों और लोगो की माने तो सभी सीसीटीवी काम नही कर रहे हैं। वहीं पुलिस को मिले साक्ष्यो के आधार पर पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बहुत जल्द हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मृतक मनीष सिंह हरदोई के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात था। और अपने पिता व भाई के साथ लखनऊ के इस फ्लैट में रह रहा था। मृतक मनीष की कुछ दिन बाद ही शादी भी होने वाली थी। हत्या के पीछे अभी वजह साफ नही हो पाई है कि आखिर मनीष को मौत के घाट क्यो उतारा गया और किन लोगों ने उसकी निर्मम हत्या की। फिलहाल पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है साथ ही पुलिस की कई टीमो को हत्यारो की तलाश में लगाया गया है।