Uttar PradeshAll Uttar PradeshLucknow क्वीन मेरी अस्पताल में तीमारदारों की बदहाल व्यवस्था पर दिखाई हमारी खबर का हुआ असर लेकिन… By Rahul Gupta - May 30, 2024 0 1114 FacebookTwitterPinterestWhatsApp लखनऊ ।पिछले रविवार को हमने आपको अपने समाचार पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि कैसे राजधानी के नामचीन क्वीन मेरी अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों को गर्मी में राहत दी जा रही है वहीं मरीजों और उनके तीमारदारों को इस तपती गर्मी में झुलसने को मजबूर कर दिया जाता है क्योंकि डाक्टरों के लिए लगी ऐ सी उसकी निकलती गर्म हवा में तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था है हमारी इसी खबर का ये असर हुआ कि अब तीमरदारों के लिए कूलर की व्यवस्था कर दी गई है अब ये व्यवस्था कितनी चौकस है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि भारी भीड़ में लगा एक कूलर तीमारदारों को कितनी राहत देगा तस्वीर में आप देख सकते हैं की कूलर के आगे एक व्यक्ति के खड़े होने मात्र से कूलर की सारी हवा सिमट जाती है ऐसे में बाकी लोगों तक हवा कैसे पहुंचेगी।अब सवाल ये उठता है की क्वीन मेरी जैसे सरकारी अस्पताल में जहां डाक्टरों और कंपाउंडर को ए सी की सुविधा प्रदान की जा रही है तो क्या तीमारदारों और मरीजों के लिए कूलरों की संख्या नही बढाई जा सकती है जहां एक सरकारी व्यक्ति पर एक डेढ़ टन का एयर कंडीशन चल रहा है वही 100 तीमारदारों पर एक कूलर रखे जाने का क्या मतलब है ये सिर्फ आपकी अपनी नाकामी छिपाने का एक पैंतरा नही तो और क्या है।।