लखनऊ। का मेडिकल कालेज ये एक ऐसा मेडिकल संस्थान है जहां हर जगह का आम और खास आदमी इलाज के लिए आता है लेकिन यहां आने में उसे कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ता है ये वही जानता है जो इससे दो चार होता है इस परेशानी को और भी बढ़ाने का काम नगर निगम जोन दो के आला अधिकारियों ने कर रखा है अब आपको बताते हैं कि मामला क्या है,तो आपको बता दें की मेडिकल कालेज चौराहे पर बने नाली को नगर निगम ने साफ करा दिया जो कार्य सराहनीय है लेकिन साफ कराने के बाद मलबे को वही नाली के किनारे छोड़ कर चले गए जो बिल्कुल भी सराहनीय नही है क्योंकि इस मलबे से निकलने वाली बदबू ने वहां आने जाने वाले लोगों का जीना मोहाल कर दिया है अब आप ही बताइए मेडिकल कालेज में इलाज कराने आए लोगों को नगर निगम जोन दो की ये कैसी सौगात है जहां इलाज अस्पताल के अंदर और बीमारी अस्पताल के बाहर परोसी जा रही है।देखा जाए तो ऐसे ही विभागों ने प्रदेश के विकास पर ग्रहण लगाने का काम किया है जहां एक तरफ प्रदेश के मुखिया सफाई अभियान चलाते हैं वहीं उनकी नाक के नीचे ऐसे विभाग उनकी मुहिम पर पलीता लगाते नजर आते हैं।