जी आर पी एवं सर्विलांस सेल ने ट्रेन से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को दबोचा…

0
1142
लखनऊ ।थाना जीआरपी चारबाग एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा ट्रेंन व भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो  शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी के 42 मोबाइल फोन अनुमानित कीमती करीब दस  लाख रूपये है उसे बरामद कर लिया है।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ जय नरायन सिंह के आदेश के अनुपालन में, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ राकेश पुष्कर एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी/ मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम  विकास पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ एवं सर्विलांस सेल प्रभारी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक- 15.06.2024 को दो  नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42 अदद मोबाइल फोन स्क्रीन टच भिन्न- भिन्न कम्पनी  बरामद कर अभि0गण को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया अभियुक्तों के नाम अशोक नोनिया पुत्र राजेन्द्र नोनिया नि0- चिनाकुरी नोनिया बस्ती थाना कुल्टी जनपद वर्धमान राज्य पं0 बंगाल उम्र 27 वर्ष और विजय नोनिया पुत्र रामचरित्र नोनिया नि0- सादेपुर 9/10 नो कोलेरी, नोनिया बस्ती थाना कुल्टी जनपद वर्धमान राज्य पं0 बंगाल उम्र 40 वर्ष ।अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here