अंकुरम फाउंडेशन ने किया “लखनऊ प्रतिष्ठा सम्मान 2024” का भव्य आयोजन, 175 विभूतियों को मिला सम्मान

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइम्स

■ छात्रा साक्षी गुप्ता ने बनाई भव्य राममंदिर की आकृति, फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कैश प्राइज से नवाजा, एमएलसी पवन सिंह चौहान ने दिया फ्रेमिंग कराने का आश्वासन
लखनऊ। अंकुरम फाउंडेशन के द्वारा गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौध संस्थान में लखनऊ प्रतिष्ठा सम्मान 2024 समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेविका नम्रता पाठक, एस आर ग्रुप के चेयरमैन एवं भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान, संजय सिंह, सुनीता सिंह, धनंजय सिंह राणा जय भवानी, भोजपुरी समाज के प्रभुनाथ राॅय, अमन शांति, इमरान कुरैशी समेत अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षित किये गये बच्चों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालिसा की प्रस्तुति दी। वहीं छात्रा साक्षी गुप्ता ने भव्य राम मंदिर की आकृति बनाकर भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान को भेंट किया। छात्रा साक्षी के द्वारा दफ्ती, रील और लैश से बनाई गई भव्य राम मंदिर की आकृति देखकर अंकुरम फाउंडेशन की अध्यक्षा अनीता सिंह ने छात्रा को कैश प्राइज से सम्मानित भी किया। वहीं एमएलसी पवन सिंह चौहान ने छात्रा साक्षी की भव्य राम मंदिर की आकृति को फ्रेमिंग कराने के बाद छात्रा को देने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि यह प्रतिमा छात्रा के पास रहेगी तो उसे सदा अपनी कला का स्मरण होता रहेगा और उसे सदैव मनोबल मिलता रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान श्रेयांशी सिंह, योगिता मिश्रा, अंकिता गुप्ता, पायल, आरती सोनी, प्रियंका सोनी, अनामिका रावत, साफिया बानो, आकाश यादव व अनामिका जायसवाल ने डांस पर अपनी प्रस्तुति दी। अनुष्का कुशवाहा ने स्पीच पर, आनंद सिंह, लक्ष्मी तिवारी व लक्ष्मी जायसवाल ने कल्चरल प्रोग्राम पर अपनी प्रस्तति दी। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य एंकर मनीष पंडित ने किया। इस मौके पर अंकुरम फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता सिंह ने कहा कि वह फाउंडेशन की ब्रांड अम्बेस्डर अर्चना सिंह के साथ निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सशक्त बनाने में हमारी ब्रांड अम्बेस्डर अर्चना सिंह का पूरा सहयोग मिल रहा है। जिससे बच्चों को आत्मरक्षा व सशक्त बनाने के लिए फाउंडेशन निरन्तर प्रयास कर रहा है। उन्होने अर्चना सिंह पर बोलते हुए कहा कि अर्चना सिंह समाज मे एक उच्च कोटि की सेवा से बच्चों की मदद कर रही है। वहीं उन्होने यह भी कहा कि उनकी और अर्चना की दोस्ती समाज के लिए मिसाल बन गयी है। अनीता सिंह ने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा इस मौके पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 175 लोगो को लखनऊ प्रतिष्ठा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्हे मिला सम्मान

अरूण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रूचि मिश्रा, नवल किशोर त्रिपाठी, नीमा पंत, प्रतिभा बाल्यान, प्रिया मिश्रा, ऋचा दुबे, रूपाली श्रीवास्तव, नितिन तिवारी, प्रीति सिंह, इमरान कुरैशी, अश्वनी सिंह, सुमन सिंह रावत, वर्षा वर्मा, सत्ती बाजपेई, उषा गोस्वामी, साध्वी त्रिपाठी व पावर एंड प्राइड ग्रुप की टीम समेत 175 विभूतियों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लखनऊ प्रतिष्ठा सम्मान 2024 से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here