एडीजी जीआरपी की अध्यक्षता में एक  जुलाई 2024 से लागू तीन  नए आपराधिक कानूनों का प्रशिक्षण…

0
65
लखनऊ । को जीआरपी लाइंस लखनऊ में एडीजी जीआरपी प्रकाश डी की अध्यक्षता में लखनऊ अनुभाग के निरीक्षकों, उप निरीक्षकों तथा शाखा प्रभारियों को एक  जुलाई 2024 से लागू तीन  नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।  इस प्रशिक्षण सत्र में पुलिस अधीक्षक जीआरपी अनुभाग लखनऊ, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रथम, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे लखनऊ द्वितीय तथा वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी जीआरपी मुख्यालय भी सम्मिलित हुए।सत्र की शुरुआत में अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा तीन नए आपराधिक कानूनो में वर्तमान परिस्थितियों एवं आवश्यकताओं के दृष्टिगत किए गए नवीन प्रावधानों तथा जोड़ी गई नवीन धाराओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा इन तीन  नए आपराधिक कानूनो की पुराने आपराधिक कानूनो से भिन्नता तथा कुछ विशिष्ट अपराधों के लिए नए कानूनों में किए गए विशिष्ट प्रावधानों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा जीआरपी में होने वाले विशिष्ट अपराधों के दृष्टिगत भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों पर प्रकाश डाला गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा द्वारा भी नए  आपराधिक कानूनो के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई तथा नियमित रूप से इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र को आयोजित करने तथा नए आपराधिक कानूनों से संबंधित पंफलेट्स, पॉकेट बुक्स, डिजिटल बुक्स आदि को उपलब्ध कराने की बात बताई गई।  इसके पश्चात जीआरपी मुख्यालय में नियुक्त वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी  अतुल्य द्विवेदी द्वारा विस्तारपूर्वक तीन  नए आपराधिक कानूनों पर पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे द्वारा प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभागी निरीक्षकों तथा उपनिरीक्षकों से उनके थाना क्षेत्र में अपराध की प्रकृति एवं अपराधियों के बारे में जानकारी की गई। उन्होंने उत्तर प्रदेश में रेलवे के विस्तृत नेटवर्क के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे की सुरक्षा तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को और अच्छा बनाने में जीआरपी की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी चर्चा की गई सत्र के अंत में एडीजी जीआरपी द्वारा प्रशिक्षण सत्र में सम्मिलित प्रतिभागियों से आपराधिक कानूनों की समझ के बारे में विभिन्न प्रश्न पूछे गए तथा प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। अपराधी कानूनो के संबंध में पूछे गए प्रश्नों की सही जानकारी देने वाले उप निरीक्षकों  जितेंद्र कुमार यादव संजीव सिंह तथा कृष्ण देव वर्मा को नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्सवर्धन किया गया। सभी अनुभागों में इसी प्रकार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्कता पर बल दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here