अवैध निर्माण पर एलडीए की बड़ी कार्यवाही

0
686

अवैध निर्माण पर एलडीए की बड़ी कार्यवाही, अपार्टमेंट, होटल व कॉम्पलेक्स समेत 6 अवैध निर्माण सील

By – wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। शुक्रवार को एलडीए प्रवर्तन जोन-1, 4 एवं 7 की टीम ने कार्यवाही करते हुए गोमती नगर, मडियांव व सआदतगंज क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये जा रहे अपार्टमेंट, होटल व शॉपिंग कॉम्पलेक्स समेत 6 बिल्डिंगों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय के अनुसार अनमोल तोमर व अन्य द्वारा गोमती नगर के विकास खण्ड में 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह सुभाष यादव द्वारा भी विकास खण्ड में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ममता पैलेस नाम से होटल का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं सिराज अहमद व अन्य द्वारा विजय खण्ड में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा गोविंद यादव व अन्य द्वारा विशाल खण्ड में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कॉम्पलेक्स का निर्माण कराते हुये व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। इन अवैध निर्माणों के खिलाफ़ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे। शुक्रवार को सहायक अभियंता उदयवीर सिंह व अवर अभियंता संजय भाटी द्वारा इन स्थलों को सील कर दिया गया। वहीं प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह के अनुसार आशीष सिंह, प्रदीप सिंह चौहान, पवन शुक्ला व अन्य द्वारा मड़ियांव में आईआईएम रोड स्थित रायपुर में लगभग 22000 वर्गफिट क्षेत्रफल में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। जिसके खिलाफ़ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके चलते सहायक अभियंता शिवा सिंह व अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। वहीं प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि सचिन गुप्ता व अन्य द्वारा सआदतगंज में कैम्पवेल रोड पर डायमण्ड बेकरी के सामने लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर शॉपिग कॉम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिये गये थे। जिसके चलते प्रवर्तन टीम द्वारा इसको सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here