■ वेदपथ एजुकेशनल सर्विसेज ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम
लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। वेदपथ एजुकेशनल सर्विसेज के द्वारा इन्दिरा नगर स्थित एल. बी. एस पब्लिक इंटर काॅलेज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों को वैदिक शिक्षा और संस्कारों के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र पाठक ने किया एवं कार्यक्रम के उद्देश्यों को रेखांकित किया। वहीं इसके बाद पुनीत पांडेय ने मौजूद विद्यार्थियों को वेदपथ एजुकेशनल सर्विसेज की सेवाओं से अवगत कराया एवं विस्तृत जानकारी भी दी, जो विशेष रूप से बच्चों, माता-पिता, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उपयोगी हैं। उन्होंने प्रकृति और वैदिक परंपराओं के आपसी संबंधों पर प्रकाश डाला और इन सेवाओं की उपयोगिता पर बल दिया।
वी.के. पाठक ने संस्कार शिक्षा की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि कैसे यह बच्चों के नैतिक और चारित्रिक विकास में सहायक होती है। उन्होंने आधुनिक जीवन में संस्कार और नैतिक मूल्यों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया, जो बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक एवं इंजीनियर राकेश कुमार पांडेय ने भी हिस्सा लिया, जो 165 देशों में औद्योगिक और एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए मानसिक स्वास्थ्य, परामर्श की महत्ता और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया। उनकी बातों ने विद्यार्थियों को नई दिशा में सोचने और प्रगति की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अंगद सिंह ने संस्था का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता और शिक्षा में वैदिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्या, शिक्षक व संस्था की तरफ से अनूप श्रीवास्तव, ओ.पी. श्रीवास्तव व आकाश श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे।