■ पॉलिथीन मुक्त एवं स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करने का प्रण लिया
लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी की 155वीं तथा सादगी की प्रतिमूर्ति भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड, रूचिखण्ड आदि स्थित सभी शाखाओं में उल्लासपूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ गांधी व शास़्त्री जीवन चरित्र से प्रेरित अनेक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर सभी शाखाओं में वृहद स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
जिसमें बच्चों ने न गंदगी करेगें और न गंदगी करने देगें का संकल्प लिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। इस मौके पर प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कहा कि युवा हो रहे बच्चे पश्चिमी सभ्यता से प्रेतित होकर विभिन्न प्रकार के कुटेबों के प्रति आकर्षित हो रहे है उनको किसी भी प्रकार के नशे से दूर ही रहना चाहिये। उन्होंने बच्चों को स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से भी मना किया। समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने बच्चों को बैरिस्टर मोहन दास से महात्मा गांधी बनने के सफर के बारे में बताया साथ ही महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन चरित्र को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया। वहीं इस अवसर पर हजारों की संख्या में बच्चों की प्रभात फेरी निकालकर कागज के लिफाफे बांटे और पॉलिथीन मुक्त एवं स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करने का प्रण लिया।