अवैध अतिक्रमण व ई-रिक्शे व्यापारियों के लिए बने मुख्य समस्या का कारण, लखनऊ व्यापार मण्डल के व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

■ मेडिकल कालेज के आस पास बने नो वेडिंग जोन, हो अतिक्रमण मुक्त

■ मेडिकल कालेज चौराहे और चौक में ई-रिक्शे की भरमार

■ मेडिकल कालेज से नाका तक कोई टैक्सी का लाइसेंस नहीं है फिर भी खुलेआम हो रहा टैक्सी का संचालन

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्वाद हर कदम विश्वास पर डीसीपी पश्चिम व एडीसीपी के साथ व्यापारियों की एक बैठक की गई। बैठक में एसीपी चौक, एसीपी बाजारखाला, एसीपी काकोरी, एसीपी मलिहाबाद के साथ पाण्डेयगंज, यहियागंज चौक ठाकुरगंज, बालागंज, कैम्पवेल रोड, चौपटिया, मल्हपुर, राजाजीपुरम, रानीलक्ष्मीबाई, कोठारी बन्धु, भवनीगंज, सरीपुरा, पूरननगर, ऐशबाग, टूडियागंज, बुलाकी अड्डा आप्ट्रान तिराहा, तालकटोरा, सहादतगंज, हंसखेड़ा बुद्धेश्वर, पारा, दुबग्गा, काकोरी मोड, काकोरी, अन्धे की चौकी, मलिहाबाद, रहिमाबाद, गहदों, माल बाजार समेत अन्य व्यापार मण्डलों के पदाधिकारी एवं व्यापारी मौजूद रहे। बैठक में व्यापारियों ने मुख्य रूप से बाजारों में गश्त, यातायात की समस्या, अवैध अतिक्रमण आदि पर चर्चा की, अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि रकाबगंज पुल नादान महल रोड, मेडिकल कालेज, ठाकुरगंज, कैम्पवेल रोड दुबग्गा, बुद्धेश्वर, नक्खास, बुलाकी अड्डा दुबग्गा, राजाजीपुरम टैम्पो स्टैण्ड आदि जगहो पर अवैध अतिक्रमण एवं ई-रिक्शे मुख्य समस्या है। उन्होने कहा कि रकाबगंज पुल पर जाम लगा रहता है मेडिकल कालेज से नाका तक कोई टैक्सी का लाइसेंस नहीं है फिर भी टैक्सी का संचालन होता है। उन्होने सुझाव दिया कि दिल्ली की तर्ज पर पटरी दुकानदार को प्रातः 06 बजे से 10 बजे एवं रात 09 बजे से 12 बजे तक दुकान लगाने का सुझाव दिया। घनी बाजारों एवं सर्राफा बाजारों में पुलिस गस्त दिन में भी करायी जाय।वहीं इस मौके पर महामंत्री अनुराग मिश्र ने बताया कि मेडिकल कालेज चौराहे, चौक में ई-रिक्शे की भरमार है जिससे दिनभर जाम लगा रहता है पैदल भी निकलना मुश्किल होता है शहर के अन्दर सबसे बड़े मेडिकल कालेज के आस पास इतनी अव्यवस्था फैली है जिससे मरीज आते-आते गेट पर ही कहो दम टूट जाये, ऐसे मे मेडिकल कालेज के आस-पास नो वेडिंग जोन बनाया जाय और अतिक्रमण मुक्त किया जाय। पक्के पुल की समस्या से लगभग सभी मुख्य मार्गो पर सुबह से ही जाम लगा रहता है इसका कोई स्थायी निराकरण किया जाय। महामंत्री उमेश शर्मा ने राजाजीपुरम टैक्सी स्टैण्ड पर अतिक्रमण एवं ई-रिक्शे की वजह से जाम की स्थिति से अवगत कराया और कहा कि बालाजी मन्दिर के पास पुल उतरते ही जाम की स्थिति बनी रहती है वहां पर ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here