पुलिस कांस्टेबल सूरज गुप्ता की सूझबूझ ने बचाई घायल व्यक्ति की जान…

0
1396
लखनऊ ।जो लोग कहते हैँ कि पुलिस वालों का दिल ही नही होता वो सभी को एक तराज़ू मे तोलती है तो ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने के लिए प्रेरित किया है कांस्टेबल सूरज गुप्ता ने।आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को जब पुलिस कांस्टेबल सूरज गुप्ता हज़रत गंज मे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे तभी अलका तिराहे से हज़रत गंज की ओर आ रही सड़क पर अजय कुमार पुत्र भगवात स्वरूप की बाईक      सिलिप हो कर डिवाइडर  से टकरा गई और वो घायल हो गये उसी वक़्त सूरज गुप्ता ने उन्हे सी पी आर दे कर अचेत से सचेत अवस्था मे लाने का कार्य किया फिर उन्हे सिविल अस्पताल भर्ती किया गया जहाँ डॉक्टरों ने इनका इलाज किया डॉक्टर के मुताबिक सही समय पर सी पी आर देकर अस्पताल पहुंचाने से उनकी जान बचाई जा सकी है।कांस्टेबल सूरज गुप्ता की इस सूझ बुझ और दिलेरी के लिए परिजनों ने लखनऊ पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया इस मौके पर ए सी पी अरविन्द वर्मा एवं चौकी प्रभारी शिवानी सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here