तनख्वाह न मिलने व छटनी से नाराज बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
Report by Wahabuddin Siddiqui! –
लखनऊ। जब एक ओर पूरे देश में लोग दीपावली के जश्न में डूबे हुए थे अपने परिवार सहित दीपावली पर्व की खुशियां मना रहे थे। उसी समय बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी तनख्वाह न मिलने से उदासी के आगोश में थे, तनख्वाह न मिलने के कारण वह अपने परिवार सहित दिपावली की खुशियों से महरूम थे। दीपावली के समय अक्टूबर माह की तनख्वाह व बोनस न दिए जाने और संविदा कर्मियों की छटनी किये जाने से नाराज़ बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने सोमवार को रूमी गेट पुलिस चौकी के सामने स्थित चौक सर्किल के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षण अभियंता के नाम दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में अक्टूबर माह की तनख्वाह दिए जाने के साथ-साथ संविदा कर्मचारियों को नई फर्म में बिना किसी संविदा कर्मी को हटाए समायोजित करने की मांग की है। आपको बता दें इससे पहले भी 28 अक्टूबर को संविदा कर्मियों की छटनी किये जाने के मामले को लेकर संविदा कर्मियों ने मध्यांचल में प्रदर्शन किया था।
दिवेद्र पाण्डेय (महामंत्री उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ)
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री दिवेद्र पाण्डेय का कहना था की मुख्यमंत्री के आदेश थे के 30 अक्टूबर तक सभी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाए किन्तु दीपावली बीत गयी आज तक वेतन न मिला, साथ ही लगभग 40 प्रतिशत संविदा कर्मचारियों की छटनी की जा रही है इन्ही चीज़ो को लेकर ये प्रदर्शन किया गया था। उनका कहना था की दुबग्गा पावर हाउस से 12 संविदा कर्मचारियों को हटाया गया है व बसंत कुंज पॉवर हाउस से 8 संविदा कर्मचारियों को हटाया गया है एफसीआई पॉवर हॉउस से 12 संविदा कर्मचारियों को हटाया गया है किंतु दीपावली पर्व के चलते इस बात को स्पष्ट नहीं किया गया था।