बीते 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार से ज्यादा नए मामले, 509 लोगों की मौत

0
176

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 509 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 31,374 लोग ठीक भी हुए हैं।

केरल में 33 हजार नए मामले दर्ज

बता दें कि इस वक्त पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से सामने आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,801 नए मामले सामने आए और 18 हजार 573 लोग ठीक हुए है। इस दौरान 179 लोगों की मौत हो गई।

टीकाकरण में भारत ने रचा इतिहास

शुक्रवार को देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई है, जो किसी एक दिन में टीकाकरण का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ भारत में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।  देशभर में सबसे ज्यादा वैक्सीन उत्तर प्रदेश में लगाई गई है। यहां 28 लाख 62 हजार 649 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा, यहां 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई, जबकि महाराष्ट्र में 984117 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसी तरह हरियाणा में 6 लाख लोगों का टीकाकरण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here