ठेकेदार की मनमानी के चलते कई दिनों से खुदी पड़ी है रोड
By – wahab uddin siddiqui
लखनऊ। नगर निगम में ठेकेदारो की मनमानी लगातार जारी है जिसका खामियाज़ा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। ज़ोन 6 के वार्ड मल्लाहि टोला फर्स्ट में राधाग्राम मुख्य मार्ग पर ठेकेदार की मनमानी के चलते आम जनता का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। यहाँ स्थानीय लोगों का कहना है की ठेकेदार द्वारा राधाग्राम के मुख्य मार्ग को कई दिनों से खोद कर छोड़ दिया गया है।
इस दौरान यहाँ सड़को पर सड़क खुदाई में निकले दो दो फिट मोटे सी-सी- कंकरीट के पत्थर फैले हुए हैं जिससे की यहाँ से गुज़रने वाले आम नागरिकों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ सड़क पर फैले भारी भरकम पत्थरों की वजह से यहाँ वाहनों से चलना तो दूर की बात है पैदल भी चलने में लोगो को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थानीय लोगों का कहना है की मेडिकल इमरजेंसी में यदि किसी को एम्बुलेंस की आवश्यकता पड़ जाए तो पीड़ित के पास एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती है। यहाँ स्थानीय दूकानदारो का कहना है की उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है और नगर निगम के अधिकारी पूरे मामले से आँख मूंद कर बैठे हुए हैं।
रोड निर्माण में मानको की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ
यहाँ लोगों का आरोप है की रोड निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा मानको की खुल्लम खुल्ला धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। निर्माण में नई जेएसबी गिट्टी की जगह पुराने टूटे हुए रोड की कांकरीट पर ही सीसी बिछा कर नया रोड बना दिया गया है। लगभग डेढ़ माह पूर्व बनाया गया रोड जगह जगह से चिटकना शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि नए बने हुए रोड का अभी से यह हाल हो गया है तो बारिश का मौसम आते ही इस रोड का क्या हाल होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि स्थानीय अवर अभियंता व सहायक अभियंता कभी भी साइट पर नहीं आते हैं ठेकेदार ने रोड के निर्माण को लेबरों के सहारे छोड़ दिया है।