लखनऊ। बिजली चोरों के खिलाफ जारी बिजली विभाग कि कार्यवाही के दौरान बिजली चोरी का एक और मामला सामने आया है जिसमे उपभोक्ता द्वारा मीटर में चिप लगाकर बिजली चोरी कि जा रही थी। यहाँ रेजीडेंसी डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता सतीश कुमार वर्मा के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी राज बहादुर सिंह व अवर अभियंता राज नारायण वर्मा द्वारा यूपीआईएल उपकेंद्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजेंदर नगर इलाके में लो कंजप्शन वाले कनेक्शनों कि जाँच कि जा रही थी यहाँ चेकिंग के दौरान पाया गया कि उपभोक्ता बैजनाथ पुत्र विश्वनाथ द्वारा मीटर में चिप लगा कर बिजली कि चोरी कि जा रही थी। मौके पर मौजूद मीटर सहायक अभियंता वर्षा सिंह कि निगरानी में मीटर कि जाँच में पाया गया कि उपभोक्ता द्वारा चिप लगा कर कर बिजली की चोरी की जा रही है मौके पर उपभोक्ता को 2 किलोवाट की बिजली चोरी करते पाया है। विभाग द्वारा उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत कराया गया है।