हैनीमेन चौराहे की री-मॉडलिंग कराएगा एलडीए, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

0
40

हैनीमेन चौराहे की री-मॉडलिंग कराएगा एलडीए, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर विभिन्न विकास कार्यों के जारी किये गये टेंडर

चिनहट के ग्राम सेमरा, शाहपुर व सरायंशेख में दो करोड़ रूपये की लागत से कराये जाएंगे अवस्थापना विकास कार्य

By – wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। गोमती नगर के हैनीमेन चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण चौराहे की री-मॉडलिंग कराएगा। इसके तहत सेंट्रल व ट्रैफिक आईलैंड के साथ ही फुटपाथ व मीडियन को सुधारा जाएगा और लैण्ड स्केपिंग एवं हॉर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। शनिवार को उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्गीकरण के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही समस्त कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर के विराज खण्ड में स्थित हैनीमेन चौराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। खासतौर पर पीक ऑवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्थल का सर्वे कराया गया था, जिसमें चौराहे की री-मॉडलिंग कराने को लेकर सुझाव मिले थे। अब इसी के आधार पर 88.81 लाख रूपये की लागत से चौराहे की री-डिजाइनिंग व रोड सेफ्टी के कार्य कराये जाएंगे। इसके अंतर्गत चौराहे पर टेबल टॉप का निर्माण कराते हुए मीडियन का विस्तार कराया जाएगा। साथ ही नये सिरे से फुटपाथ निर्मित करते हुए इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवायी जाएंगी। सुरक्षा के दृष्टिगत साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे और नालियों को ढकने का कार्य कराया जाएगा। साथ ही ग्रीन कवर एरिया को सुदृढ़ करने के लिए लैण्ड स्केपिंग व हॉर्टीकल्बर के कार्य कराये जाएंगे।

चिनहट में 800 मीटर लंबे नाले का निर्माण

चिनहट में बी.बी.डी. इंटीग्रेटेड टाउनशिप से आच्छादित ग्राम सेमरा, शाहपुर व सरायंशेख में जल भराव की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया जाएगा। यह नाला लगभग 800 मीटर लंबाई में निर्मित किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास शुल्क के मद में जमा धनराशि में से लगभग 2 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। वहीं, बसन्तकुंज के सेक्टर-आई में प्रधानमंत्री आवास योजना के पास 18 मीटर चौड़ी सड़क व साइड पटरी का निर्माण 57 लाख रूपये की लागत से कराया जाएगा। इसके अलावा शारदा नगर योजना में चेशायर होम्स के सामने वाली सड़क पर जल निकासी के लिए 25 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. नाले का निर्माण करवाया जाएगा।

रिवर फ्रंट पर क्षतिग्रस्त पाथ वे की होगी मरम्मत

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों गोमती रिवर फ्रंट का निरीक्षण किया गया था। जिसमें गांधी सेतु के पास पाथ-वे के पत्थर क्षतिग्रस्त हालत में मिले थे। इसकी मरम्मत के साथ ही रिवर फ्रंट पर बने गजीबो की पुताई आदि का काम कराया जाएगा। इसके अलावा बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-पी में अवैध कब्जे से खाली करायी गयी व्यावसायिक भूमि से मलबा हटवाकर सर्फेस ड्रेसिंग का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए भी टेंडर जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here