LDA की कार्यवाही, फैमिली बाजार समेत 6 अवैध निर्माण सील

0
179

नारायन बिल्डटेक ग्रुप की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर,

फैमिली बाजार समेत 6 अवैध निर्माण सील

By-Wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-1, 4, व 7, की टीम ने कार्यवाही करते हुए बी.के.टी. में नारायन बिल्सटेक ग्रुप द्वारा 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा गोमती नगर, चिनहट व ठाकुरगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए फैमिली बाजार समेत 6 अवैध निर्माणों को सील कर दिया।

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह के अनुसार नारायन बिल्याटेक ग्रुप के निदेशक द्वारा बख्शी का तालाब में सीतापुर रोड पर लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते सहायक अभियंता शिवा सिंह व अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान यहाँ बनाई गयी सड़क, नाली व बाउन्ड्रीवॉल आदि को ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-1 में हुई कार्यवाही

इसके अलावा प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय के अनुसार आशुतोष मिश्रा, साहिल सिद्दीकी व अन्य द्वारा चिनहट में हासेमऊ पेट्रोल पम्प के पास लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर पांच मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह जीशान व अन्य द्वारा चिनहट के निजामपुर, मल्हौर में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा नागेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयन्त खण्ड में भूखण्ड संख्या-4/7 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह मोहम्मद एजाज व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खण्ड में छोटा भरवारा क्रासिंग के पास लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। वहीं परमजीत सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार की एम्मार कालोनी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिल्डिंग का निर्माण कराते हुए फैमिली बाजार संचालित किया जा रहा था। अवैध रूप से किये गये इन निर्माण कार्यों के खिलाफ़ जारी आदेशों के चलते गुरुवार को प्रवर्तन टीम ने सभी निर्माणों को सील कर दिया।

प्रवर्तन जोन 7 में हुई कार्यवाही

इसके अलावा प्रवर्तन जोन 7 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि परवेज हसन व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में रिंग रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इस निर्माण कार्य के खिलाफ सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके चलते प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को इस बिल्डिंग को सील कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here