अंसल ए.पी.आई. हाईटेक टाउनशिप में चल रहे अवैध निर्माण पर एलडीए ने कसा शिकंजा

0
67

अंसल ए.पी.आई. हाईटेक टाउनशिप में चल रहे अवैध निर्माण पर एलडीए ने कसा शिकंजा

By – WAHAB UDDIN SIDDIQUI

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। शुक्रवार को भी प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की है। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि जे.पी. यादव व अन्य द्वारा ग्राम-हसनपुर खेवली में लगभग 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल में आवासीय निर्माण करवाया जा रहा था। इसी तरह सत्येन्द्र तिवारी व अन्य द्वारा लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में दो मंजिला मकान का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा प्रशान्त कुमार व अन्य द्वारा ग्राम-पहाड़ नगर टिकरिया में लगभग 900 वर्गफिट क्षेत्रफल में आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं आशीष उपाध्याय व अन्य द्वारा ग्राम सोनई कजेहरा में लगभग 1800 वर्गफिट के प्लॉट पर डुप्लेक्स भवन का निर्माण करवाया जा रहा था।
जोनल अधिकारी ने बताया कि यह चारों निर्माण जिस क्षेत्र में किये जा रहे हैं वह क्षेत्र अंसल ए.पी.आई. हाईटेक टाउनशिप में आता है। इस पर अंसल ए.पी.आई. के सक्षम अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया तो पता चला कि यह सभी निर्माण कार्य निजी बिल्डरों द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे हैं। असल द्वारा न तो उन लोगों को जमीन बेची गयी है और न ही निर्माण करने के लिए कोई एन.ओ.सी. दी गयी है। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना ही किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के खिलाफ़ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिये गये थे जिसके चलते गुरूवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियंता विपिन बिहारी राय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इन चारों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

फ्रेन्डस कालोनी के पास 6 रो-हाउस भवन भी हुए सील

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर परमहंस नगर में फ्रेन्डस कालोनी के पास जय प्रकाश रावत व अन्य द्वारा लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में 6 रो-हाउस भवनों का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे इन रो-हाउस भवनों के खिलाफ भी विहित न्यायायल द्वारा सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे। जिस पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम द्वारा इन निर्माणाधीन रो-हाउस भवनों को सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here