Search News

जनता जनार्दन ही मेरा परिवार व मेरा वारिस है: नरेंद्र मोदी

जनता जनार्दन ही मेरा परिवार व मेरा वारिस है: नरेंद्र मोदी

  • 👉नैमिषारण्य की पावन धरती को प्रणाम करता हूं -मोदी
  • 👉खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष बेबी अभिषेक गुप्ता सैकड़ो कार्यक्रताओं के साथ हुई शामिल

सीतापुर। धौरहरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हरगांव विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया जनसभा में बोलते हुए सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 88 हजार ऋषियों की तपस्थली नैमिषारण्य को प्रणाम किया और जन अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि सीतापुर की इस पावन भूमि पर मैं जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांगने आया हूं उन्होंने बताया की जनता ईश्वर का रूप होती है और ईश्वर को सच्चा अभिवादन करने से ईश्वर अपना आशीर्वाद जरूर देता है। तत्पश्चात जनसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला उन्होंने इंडी गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा और उनके गठबंधन की सरकार थी तब गन्ना किसानों को उनका भुगतान नहीं मिल पाता था लंबे समय तक किसान अपने भुगतान के लिए परेशान रहता था लेकिन उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार आने के बाद किसान को समय पर पेमेंट मिल रहा है जिससे किसान के जीवन में खुशहाली आई है प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि भाजपा सरकार गन्ने के साथ-साथ गन्ने की खोई से बनने वाले एथेनॉल का निर्माण करके किसान को दुगना फायदा पहुंचा रही है प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि मेरा अपना कोई परिवार नहीं है देश की जनता ही मेरा परिवार है और मैं अपने परिवार के लिए दिन-रात कार्य कर रहा हूं जनता ही मेरी वारिश है। उन्होंने बताया कि इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी जनता का धन लूटकर अपने वोट बैंक को बांटना चाहती है जो मोदी के रहते कभी संभव नहीं है मैं दिन-रात इसलिए कार्य कर रहा हूं जिससे मेरा परिवार सदैव खुशहाल रहे समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस व सपा की सरकार में पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के हाथ पांव बांध दिए गए थे जिससे वह आतंकियों पर कार्यवाही नहीं कर पाते थे । लेकिन भाजपा सरकार में आतंकवाद का सफाया हो चुका है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धौरहरा सांसद रेखा वर्मा सीतापुर सांसद राजेशवर्मा लखीमपुर खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी को कमल निशान पर वोट देकर भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील भी की। तुष्टिकरण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया की समाजवादी पार्टी व कांग्रेस वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण के किसी भी पायदान पर जा सकते हैं कर्नाटक का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ओबीसी का आरक्षण काट के मुसलमानो को देने जा रही है जिससे ओबीसी के हक लूट जाएगा उन्होंने आगे बताया कि जब तक नरेंद्र मोदी जि

Breaking News:

Recent News: