बीकेटी,कैनविज टाइम्स संवाददाता
मंगलवार को बख्शी का तालाब विधानसभा अंतर्गत सैरपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान मेला युवा महोत्सव का आयोजन किया गया,जहां हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ताओं ने संविधान मेला युवा महोत्सव का आनंद लिया तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचारों को सुना। इस संविधान मेला युवा महोत्सव का आयोजन विकासखंड चिनहट ब्लाक प्रमुख उषासेन के नेतृत्व में हुआ।इस मौक़े पर मुख्यअतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव ने मौजूदा प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसानों को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत डीएपी खाद की है,लेकिन मौजूदा सरकार किसानों को खाद उपलब्ध कराने में विफल दिख रही,पूरे प्रदेश का किसान परेशान है।पीडीए का जो नारा समाजवादियों ने दिया था वह सबसे आगे दिखाई दे रहा है,बीजेपी सरकार पीडीए के नारे से इतनी घबराई हुई है कि पीडीए के नारे में भी उन्हें डीएपी दिखाई दे रही है,90% आबादी पीडीए का नारा दे रही है और भारतीय जनता पार्टी को उसमें डीएपी नजर आ रही है,पीडीए की रक्षा अभी तक संविधान ने की है,लेकिन अब पीडीए की जिम्मेदारी है कि संविधान की रक्षा अब उन्हें करनी,जिस तरह के माहौल में इस समय हम और आप हैं,समय-समय पर देख रहे हैं संविधान पर कितना खतरा मड़राता रहा है,पिछला लोकसभा चुनाव आप लोगों ने देखा जहां पर हम लोग पीडीए और संविधान बचाने की बात कर रहे थे,वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग समय-समय पर संविधान हटाने पर विचार करने लगे,लखनऊ से लेकर दिल्ली तक जो भी सरकारें बैठी है जब तक उनका सफ़ाया नहीं होगा तब तक संविधान पर खतरा मड़राता रहता रहेगा,समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी वाले जातिवाद का आरोप लगाते रहे हैं,भीमराव अंबेडकर साहब का संविधान हमें और आपको हटाता नहीं है,बल्कि सभी लोगों को जोड़ने का काम करता चला आ रहा है और सभी को अपने अधिकार दिलाने का काम कर रहा है।अपने संविधान को बचाने के लिए सभी को बड़ी लड़ाई लड़नी है,संविधान हमारे और आपके लिए संजीवनी है,संविधान ही हम सब का ढाल बनाकर रक्षा करता है,भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में नौकरी नहीं है,अगर होती तो लगातार युवाओं के लिए नौकरी निकालते रहते और प्रदेश में कोई युवा बेरोजगार ना रहता क्योंकि अगर यह नौकरी देंगे तो इनको नौकरी के साथ-साथ आरक्षण भी देना पड़ेगा, इसलिए कोशिश में लगे रहते है कि किसी तरह क्वेश्चन पेपर आउट हो जाए अगर उसमे भी नहीं सफल हो पाते हैं तो नौजवान को इतना परेशान कर देते हैं कि वह परीक्षा भी ना दे पाए,भारतीय जनता पार्टी वाले लोग बढ़ाने वाले नही फंसाने वाले लोग हैं,इनसे बचकर रहना होगा और अपने संविधान को बचाने के लिए पीडीए के लोगों को एक जुट होकर बड़ी लड़ाई लड़नी होगी।पीडीए का नारा हमारे लिए प्रकाश स्तंभ है,अगर संविधान सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।वहीं इस मौक़े विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह,मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद आरके चौधरी,जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,पूर्व विधायक राजेंद्र यादव,पूर्व विधायक गोमती यादव,ज़िला महासचिव शब्बीर ख़ान,सीएल वर्मा,सहित अन्य नेता/पदाधिकारी शामिल रहें।