राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आसिंद थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया है. अवैध खदान ढहने से महिलाओं और मजदूरों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना होते ही बचाव कार्य एक साथ चलाया गया. मलबे में दबे मजदूर नजर आए। वहीं, उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन घटना के वक्त दबे हुए सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोग सहम गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है।
ऐसी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिंद थाना क्षेत्र के लचुड़ा गांव में नूर मोहम्मद के खेत में अवैध क्वार्ट्ज खनन चल रहा था. इसे संग्राम सिंह नाम का शख्स चला रहा था। बुधवार दोपहर को इसी गहरी खदान में खुदाई के दौरान खदान अचानक गिर गई, जिसमें महिला-पुरुष दब गए और बाद में गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई. खदान में दबे मजदूरों के नाम कन्हैया विला, प्रह्लाद भट, गणेश विला, धर्मा भट और महिला मजदूर हिंगला भट, मीना विला और एक अन्य मीना विला है.
ग्रामीणों का कहना है कि जागरूक प्रशासन ने अवैध खनन पर ध्यान नहीं दिया
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि इस अवैध खनन को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और आज खदान ढह गई और हादसा हो गया. फिलहाल असिंद अनुमंडल पदाधिकारी सीएल शर्मा के नेतृत्व में बचाव कार्य जारी है.