Search News

इंटरनेशनल स्केल एग्जीक्यूटिव के 40 पदों को भरने के लिए 30 जुलाई को कैंपस इंटरव्यू

desh
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि उप-रोजगार कार्यालय नेरचौक में 30 जुलाई, 2025 को जेडी टैक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंटरनेशनल स्केल एग्जीक्यूटिव के 40 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वे सभी इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो कक्षा अथवा स्नातक है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार रुपए से 18 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा और इसके अतिरिक्त, 5 प्रतिशत भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे। रोजगार अधिकारी ने इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे वांछित दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं एक-एक स्वप्रमाणित फोटो कॉपी तथा दो पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ के साथ इंटरव्यू में भाग लें सकते हैं। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो), हिमाचली प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचकर रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएं।
 

Breaking News:

Recent News: