कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में श्रावण मास के चलते कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शुक्रवार को एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुद यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रामगंगा तिराहा, लाल फाटक, करगैना और चौपुला समेत कांवड़ रूट के प्रमुख स्थलों का दौरा किया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन और ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता को परखा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और कोई भी अव्यवस्था न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को सजग और संवेदनशील रहने को कहा गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर कहीं भी जाम या अफरा-तफरी जैसी स्थिति न बनने पाए। आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए। एसपी सिटी ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था का प्रतीक है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता, संयम और समर्पण से ही यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकता है। प्रशासन की इस मुस्तैदी से श्रद्धालुओं में सुरक्षा को लेकर भरोसा और उत्साह साफ नजर आ रहा है