Search News

गोंडा पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की 10 मोटरें और हथियार बरामद

gonda
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

गोंडा में सूखे की स्थिति में खेत की सिंचाई करते समय चोरी किए गए दस विद्युत मोटर पंप दो मोटर साइकिल और एक तमंचा बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अप राध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्रा धिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना मनकापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए मु खबिर की सूचना पर चार शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। 25 जुलाई की रात्रि थाना मनकापुर के अपराध निरीक्षक हरिश्चन्द्र भारती मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील थे।भ्रमण के दौरान पिलखाना तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,तभी सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चोरी के मोटर पम्प लेकर कटहर बुटहनी की ओर से गोहन्ना की तरफ आ रहे हैं,प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर अशरफपुर अण्डरपास कर्बला मोड़ पर से चार शातिर बदमाशों कुल्लू उर्फ बब्लू पुत्र गुरदेव,निवासी कटहर बुटहनी,थाना मनकापुर,लवकुश पुत्र स्वामीनाथ,रविशंकर पुत्र कृपा शंकर,राजन पुत्र रामकेवल,निवासी लमती उकरहवा,थाना मनकापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बिजली मोटर,दो परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिलें,ती मोबाइल फोन व अ भियुक्त कल्लू की जामातलाशी के दौरान एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।अभियुक्तगणों की निशानदेही से ग्राम मौहारी, बेलभरिया में एक निर्माणाधीन बाउंड्री के भीतर से आठ अदद चोरी के मोटर पम्पों को भी बरामद किया गया है।पूछताछ के दौरा अभिव्यक्तो ने स्वीकार किया कि वे संगठित रूप से मोटर पम्प चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। उनका मुख्य कार्यक्षेत्र थाना मनकापुर व छपिया का ग्रामीण क्षेत्र है, विशेषकर जहां खेतों में बिजली से चल ने वाले पम्प लगे होते हैं।वे दिन में खेतों का निरीक्षण करते थे और रात के समय मौका पाकर खेतों से मोटर पम्प चुरा लेते थे। चोरी किए गए पम्पों को या तो उनके सहयोगियों के खेतों में या फिर सुनसान स्थानों पर छिपा दिया जाता था, जहाँ से बाद में उन्हें बेचा जाता था। अभियुक्तों ने बताया कि जिन दो मोटर पम्प के साथ उन्हें पकड़ा गया था,वे पहले से चोरी कर के रखे हुए थे और आज उन्हें बेचने हेतु जा रहे थे। अभियुक्तों ने थाना छपिया के वासुदेव नगर ग्रण्ट व भरपुरवा गांवों से भी मोटर पम्प चोरी करने की बात स्वीकार की।इस संबंध में थाना छपिया में दो मुकदमे सम्मिलित हैं।

Breaking News:

Recent News: