कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सटे चंदौली जिले में शनिवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के पास नहर का पानी ओवरफ्लो होने से गोधना गांव का जर्जर तटबंध टूट गया। तटबंध टूटने से किसानों की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई। किसानों ने फसल के नुकसान पर जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है। चंदौली के जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा के संबंध में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसके साथ ही मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन रवि शंकर मिश्रा पहुंच हैं। उन्होंने मरम्मत कार्य शुरू कराया। एक्सईएन ने कहा कि कुछ देर में तटबंध मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद तेजी से बह रहा पानी अपनी दिशा में ही बहेगा।