कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत के पूरनपुर नगर के शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पूर्व दिशा में वार्ड नंबर 6 मे मॉडर्न टेलर्स के मकान के सामने सिकंदर पुत्र शब्बीर निवासी मोहल्ला रजागंज वार्ड नंबर 12 ने बाल कटिंग की दुकान खोल रखी है। सिकंदर अपनी दुकान पर आवारा किस्म के लड़कों को बुलाकर बैठालता है तथा प्रतिदिन तेज आवाज में डीजे बजा कर अश्लील गाने पर हुड़दंग मचाता है। दुकान रात के 12 एवं 1:00 बजे तक खोलता है। दुकान पर मौजूद आवारा किस्म के लड़के और डांस करते हैं।जिससे मोहल्ले वालों का जीना दुश्वार हो गया है। कई बार मोहल्ले वासियों ने इस बात का विरोध किया तो दुकानदार सिकंदर आवारा किस्म के लड़कों को बुलाकर गाली गलौज करके मारपीट पर उतारू हो जाता है।दो दिन पूर्व मोहल्ले की रहने वाले भूरा पुत्र फखरुद्दीन ने दरवाजे पर बाल डालने का विरोध किया तो उपरोक्त दुकानदार सिकंदर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया और दर्जनों लड़कों को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी मोहल्ले वासियों ने बीच बचाव कर एक बड़ी घटना होने से रोक दी है। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे मोहल्ले वासियों ने उपरोक्त सिकंदर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पत्र में मुख्य रूप से अधिवक्ता कासिम खान, भूरा ,आबिद, अलीम, जब्बार,गुड्डू, नबी हसन, नाजिम खान, बाबू खान सहित अनेकों लोगों के हस्ताक्षर हैं।