Search News

सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र पर किया पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

pilibhit
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 26, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र खाग पर सीडीपीओ अनीता चौधरी के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। केंद्र पर उपस्थित 20 गर्भवती महिलाओं ने भी पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग में सीडीपीओ ने सहजन के पौधे के बारे में बताया था।कि सहज़न का पौधा बड़ा ही गुणकारी होता है। सहजन पौधे के बारे में कई अन्य लाभकारी जानकारी भी गर्भवती महिलाओं को दी गई। साथ ही सहजन के पौधे की पत्तियों को दाल सब्जी में हरे धनिया की तरह इस्तेमाल करने की विधि बताई गई। सीडीपीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर  पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से यह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करके पौधारोपण के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता अभियान फैलाने की है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास हरित वातावरण बनाया जा सकता है।जो बच्चों के लिए स्वास्थ्यवर्धक भी है। पौधारोपण कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों और ग्रामीण को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके साथ ही सभी से अपने-अपने घरों में पौधारोपण करने की अपील भी की है।

Breaking News:

Recent News: