कैनविज टाइम्स,स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होने वाला मुकाबला बेहद अहम साबित होने वाला है। दोनों ही टीमें हालिया हार के बाद वापसी की तलाश में हैं। ऐसे में प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
KKR की रणनीति: अजिंक्य रहाणे पर बड़ा दांव?
कोलकाता की टीम अपनी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी से परेशान है। माना जा रहा है कि टीम अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर मौका दे सकती है ताकि पारी को स्थिर शुरुआत मिल सके। रहाणे का अनुभव और तकनीकी सुलझाव टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।
GT में बदलाव की संभावना: शुभमन गिल करेंगे किसे बाहर?
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी कुछ नए फैसले लेने को तैयार हैं। उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे किसी सीनियर खिलाड़ी को बाहर बैठाया जाए या नहीं। खबरों की मानें तो शाहरुख़ खान या विजय शंकर की जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
संभावित Playing 11:
KKR:
1. अजिंक्य रहाणे
2. फिल सॉल्ट (विकेटकीपर)
3. श्रेयस अय्यर (कप्तान)
4. रिंकू सिंह
5. आंद्रे रसेल
6. वेंकटेश अय्यर
7. सुनील नरेन
8. मिचेल स्टार्क
9. वरुण चक्रवर्ती
10. हरषित राणा
11. अनुकूल रॉय
GT:
1. शुभमन गिल (कप्तान)
2. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
3. साई सुदर्शन
4. डेविड मिलर
5. राहुल तेवतिया
6. शाहरुख़ खान / अभिनव मनोहर
7. राशिद खान
8. मोहित शर्मा
9. स्पेंसर जॉनसन
10. नूर अहमद
11. जोशुआ लिटिल