Search News

अमेरिकी टैरिफ पर चर्चा के लिए वाशिंगटन पहुंचे दक्षिण कोरियाई उप प्रधानमंत्री, जुलाई तक ‘टैरिफ छूट पैकेज’ तैयार करने पर बनी सहमति

देश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: April 25, 2025

कैनविज टाइम्स, अन्तर्राष्ट्रीय डेस्क। दक्षिण कोरिया के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री चोई सांग-मोक तथा व्यापार, उद्योग एवं ऊर्जा मंत्री आह्न डुक-ग्यून अमेरिका के टैरिफ मुद्दों पर चर्चा के लिए वाशिंगटन पहुंचे हैं। दक्षिण कोरिया के व्यापार, उद्योग और ऊर्जा मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका से पारस्परिक और क्षेत्र-विशेष टैरिफ उपायों से छूट देने का आग्रह किया है।

‘कोरिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार व्यापार वार्ता में शामिल हुए अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी

द कोरिया टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियाई मंत्रियों ने अमेरिकी वित्त और व्यापार अधिकारियों से मुलाकात की, जिसमें अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव (USTR) जेमीसन ग्रीर मौजूद रहे। यह वार्ता अमेरिका द्वारा ट्रंप प्रशासन के समय लगाए गए टैरिफ के संदर्भ में आयोजित की गई थी।

चोई का बयान: टैरिफ से आर्थिक सहयोग पर पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोई सांग-मोक ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ, विशेषकर ऑटोमोटिव सेक्टर में, दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरिया ने अमेरिकी पक्ष से व्यापार, निवेश, जहाज निर्माण और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की इच्छा जताई है।

शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बातचीत की आवश्यकता पर ज़ोर

चोई ने वार्ता के दौरान यह स्पष्ट किया कि इस संवेदनशील मुद्दे पर शांत और व्यवस्थित वार्ता की आवश्यकता है। उन्होंने दक्षिण कोरिया में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल के निष्कासन और आगामी 3 जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की पृष्ठभूमि में राजनीतिक अस्थिरता की भी चर्चा की।

जुलाई तक 'टैरिफ छूट पैकेज' तैयार करने पर सहमति

वार्ता के दौरान यह सहमति बनी कि दक्षिण कोरिया 8 जुलाई से पहले एक ‘जुलाई पैकेज’ तैयार करेगा, जिसमें टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों के साथ आर्थिक सुरक्षा, निवेश सहयोग और विदेशी मुद्रा नीति जैसे मुद्दों पर समाधान प्रस्तावित किया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: