ATS की कार्रवाई पर रिहाई मंच और आरोपियों के परिजनों ने उठाये सवाल

0
509

लखनऊ : लखनऊ में पिछले दिनों एटीएस की कार्रवाई में आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के परिवार ने लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में रिहाई मंच संस्था के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस मौके पर पांचों आरोपियों के परिजनों ने गिरफ्तार किए लोगो को बेकसूर बताया और इंसाफ की गुहार लगाई।

लखनऊ के यूपी प्रेस क्लब में रिहाई मंच संस्था की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 जुलाई को एटीएस की कार्रवाई में लखनऊ से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिजनों ने उनको बेकसूर बताते हुए कहा कि उनका आतंकवाद से कोई ताल्लुक नहीं है उनको साज़िशन फसाया जा रहा है। इस मौके पर आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद मुहीद की पत्नी ने अपने पति को बेकसूर बताते हुए कहा कि हमारे घर के माली ख़राब है हमारे दो छोटे बच्चे हैं हमारी शादी को 8 साल हो गए और हमारे पति ज़मीन की ख़रीद बिक्री का काम करते थे जो थोड़ा बहुत कमीशन मिलता था उससे हमारे घर का खर्चा चलता था जो अब बंद हो गया मोहम्मद मोईद की पत्नी ने एटीएस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि हमारे पति को 13 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था|

लेकिन एफ आई आर की कॉपी में 14 जुलाई की गिरफ्तारी दिखाई जा रही है जिससे यह साबित होता है कि सुरक्षा एजेंसियां झूठ बोल रही हैं,तो वहीं इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार रिक्शा चालक शकील की पत्नी ने सरकार और न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि मैं 7 महीने की गर्भवती हूं और शकील की गिरफ्तारी के बाद से मेरे घर के माली हालात बहुत बुरे हो चले हैं उन्होंने कहा कि मेरे पति शकील को फर्जी आतंकवाद के मुकदमे में फसाया जा रहा है जबकि वह रिक्शा चलाकर गरीबी में गुजारा किया करते थे शकील की पत्नी ने मीडिया को बताया कि शकील की मां काफी बुजुर्ग है और उनका दवा इलाज कराने वाला अब कोई नहीं रहा है बेटे के सदमे में वह बीमार रहने लगी है और हम न्यायालय से ये उम्मीद कर रहे हैं कि हमको जल्द इंसाफ मिलेगा। इस दौरान रिहाई मंच के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट मोहम्मद शोएब ने एटीएस की कार्रवाई पर  आरोप लगाते हुए कई सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव है भारतीय जनता पार्टी को अपनी सियासी जमीन खिसकती नज़र आ रही थी जिसके लिये अब आतंकवाद के नाम पर राजनीतिक ध्रुवीकरण का पुराना खेल शुरू किया गया है मोहम्मद शोएब ने कहा कि मेरी संस्था रिहाई मंच ने पहले भी आतंकवाद के इल्ज़ाम में गिरफ्तार किए गए 14 बेगुनाहों को इंसाफ दिलाया है और शुरुआती जांच के आधार पर यह मालूम दे रहा है कि एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी बेकसूर है जिसकी हर कानूनी सहायता हमारी संस्था रिहाई मंच करेगी।

ग़ौरतलब आतंकवाद के आरोप में पकड़े गए 5 आरोपों मिनहाज की खदरा में बैटरी की दुकान थी मसिरुद्दीन और शकील बैटरी रिक्शा चलाते थे मोहम्मद मुईद ज़मीन का ज़मीन ख़रीद फ़रोख़्त का और मोहम्मद मुस्तक़ीम ठेके पर छोटे मकान बनवाते थे जिनको उनके परिवार बेकसूर बता रहे है हालांकि सुरक्षा एजेंसियों और ats का दावा है कि आतंकवाद के इल्ज़ाम में पकड़े गये लोगो के खिलाफ पुख़्ता सबूत है जिनके आधार पर इन सबको गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here