एलडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्पलेक्स व अवैध रो-हाउस भवन किये सील

0
80

एलडीए ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, शॉपिंग कॉम्पलेक्स व अवैध रो-हाउस भवन किये सील

By – wahab uddin siddiqui 

लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 व प्रवर्तन जोन 6 की टीम ने अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करते हुए एक व्यावसायिक बिल्डिंग, दो शॉपिंग कॉम्पलेक्स व सात रो-हाउस भवनों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कमलेश वर्मा व अन्य द्वारा पारा की अवन्ती विहार कालोनी में लगभग 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर दुकानों व कमरों का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा शेखर शुक्ला व अन्य द्वारा पारा की पिंक सिटी में लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में सात रो हाउस भवनों का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा राजू बिल्डर व अन्य द्वारा पिंक सिटी में लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल के प्लॉट पर दुकानों व कमरों का निर्माण करवाया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन अवैध निर्माण के खिलाफ़ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते सहायक अभियंता शिवा सिंह व अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा, रवि शंकर राय व अम्बरीश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इन अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। वहीं प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि अजय कालरा व अन्य द्वारा हजरतगंज में प्राग नारायण रोड पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत शमन मानचित्र के विपरीत पांच मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसके खिलाफ़ विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश जारी किये गये थे। जिसके चलते अवर अभियंता संजय शुक्ला व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here