अपर नगर आयुक्त ने जोन 3 के अधीन वार्डो मे साफ सफाई का किया निरीक्षण...
लखनऊ जानकीपुरम।बुधवार को अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा जोन 3 के अंतर्गत आने वाले वार्ड जानकीपुरम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, कदमरसूल, अयोध्यदास प्रथम और अलीगंज के क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त द्वारा जून 3 के समस्त विभागों को एवं अपने अधिनस्थो के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जानकीपुरम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, कदमरसूल, अयोध्यदास प्रथम और अलीगंज के क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा कार्यरत फर्म पर जुर्माना भी लगाया गया इसी क्रम मे अलीगंज में सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर सत्यवान इंटरप्राइजेज पर 25,000 रुपये और जानकीपुरम द्वितीय के खुराना एसोसिएट पर भी 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण के समय जेडएसओ जितेंद्र गांधी और सहायक अभियंता विनोद पाठक भी मौजूद रहे बताया गया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और नागरिकों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए की गई है।अपर नगर आयुक्त द्वारा जोन 3 के साफ सफाई व अभियत्रण अधिकारियों के साथ-साथ एल एस ए को साफ सफाई सुदृढ़ रखे जाने के निर्देश दिए गए ।