Search News

बीकेटी में विकासखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी हुई आयोजित

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Praveen Yadav
  • Updated: December 21, 2024

बीकेटी,लखनऊ 

बख्शी का तालाब स्थित बीज भंडार पर कृषि सूचना तंत्र के सुदृणीकरण योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय  किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो गजेंद्र सिंह ने गेहूं में खरपतवार प्रबंधन एवं उर्वरक प्रबंधन पर चर्चा की उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन है,सिंचाई का विशेष ध्यान रखें गहरी सिंचाई बिल्कुल ना करें जो किसान खरीफ में धान की फसल में जिंक सहित पोषक तत्वों का प्रयोग कर चुके हैं उन्हें अब गेहूं में अतिरिक्त जिंक देने की आवश्यकता नहीं है।चंद्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय के कृषि विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मौसम में गर्मी अधिक है,जिस कारण टमाटर,आलू एवं बैंगन फसलों की देखभाल करते रहें।किसानों को सलाह दी कि टमाटर को फटने से बचाने के लिए दो प्रतिशत बोरान का छिड़काव करें और आलू की फसल दिन में गर्मी तथा रात में ठंडा होने से झुलसा‌ की बीमारी फैलेगी,उन्होंने बताया कि झुलसा की बीमारी से बचाने के लिए यूथेन- एम 45 (75 प्रतिशत डब्ल्यू पी) की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें।सरसों की फसल में मांहू कीट की समस्या यदि दिखाई देती है तो इमिडाक्लोप्रिड 17.5%  0.5 एमएल मात्रा को एक लिटर पानी की दर से छिड़काव करें।कृषि विभाग के सलाहकार सुरेश राजपूत ने मोटे अनाजों पर चर्चा की और बताया कि मिट्टी की जांच करने के बाद ही फसलों की बुवाई करें।एसडीओ अरुण कुमार सचान ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की।एडीओ एजी विजय कुमार निगम ने बीज भंडार पर बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता तथा किसानो की समस्याओं का तुरंत निदान किया।इस अवसर पर भूमि संरक्षण विभाग के इंस्पेक्टर डॉ रामसागर गुप्ता,प्रभाकर एसएस गगन,कोमल यादव,मोहिनी सैनी,अवनीश वर्मा एवं रिचा सिंह सहित 240 किसानों ने प्रतिभाग किया।गोष्ठी का समापन बीज गोदाम इंचार्ज मोहिनी सैनी ने सभी किसानों को धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

Breaking News:

Recent News: