कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सोमवार को सामने आई। हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ के नाम से पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है। धरम जी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं ने गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया कि ‘पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सिनेमा जगत में उनका अद्वितीय योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति।’ उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पोस्ट कर लिखा कि ‘हिंदी सिनेमा जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी से माननीय सांसद रहे धर्मेंद्र के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। धर्मेंद्र का निधन सिनेमा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों एवं उनके समर्थकों को विपदा की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।’ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि 'भारतीय फिल्म इण्डस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र का आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुखद है। अपने मिलनसार, हमदर्द व ख़ुश मिज़ाज स्वभाव के लिये मशहूर रहे धर्मेन्द्र ने काफी लम्बे समय तक फिल्म दुनिया व फिल्मों के शौक़ीन लोगों के दिलों पर राज किया। उनके परिवार वालों के साथ-साथ उनके तमाम चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कु़दरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे, यही कामना। निषाद पार्टी एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय निषाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। उनका सादापन, अभिनय और करिश्मा हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।'
