Search News

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

नोएडा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: December 4, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाइओवर के पास गुरुवार दोपहर बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक को ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस घटना में युवक का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। उसका सिर कुचल गया। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज दोपहर को थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के पास बाइक से जा रहे एक युवक को ट्रक ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। युवक का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इस वजह से उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसके पास से कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ है। उसका मोबाइल फोन लॉक है। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इस घटना के चलते महामाया फ्लाईओवर पर काफी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। ट्रक चालक फरार है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Breaking News:

Recent News: